
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पीडिया इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
सुकमा जिले के तुमरेल इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कोबरा कमांडो की मौत हो गई। इसके साथ ही जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
इलाके में भारी फोर्स तैनात
बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले भी कई बार इस तरह की मुठभेड़ हो चुकी हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर पैनी निगरानी रख रही हैं।