ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Cannes 2025 : ऐश्वर्या राय की मांग में सजा सिंदूर बना चर्चा का विषय, बनारसी साड़ी ने लूटी महफिल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शाही और पारंपरिक लुक से दुनियाभर की निगाहें अपनी ओर खींच लीं। 21 मई की शाम जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरीं, तो हर कोई उनके लुक का दीवाना हो गया। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ उनकी साड़ी या गहनों तक सीमित नहीं रही, बल्कि सबकी निगाहें उनके माथे पर सजे दमकते सिंदूर पर टिकी रहीं, जो एक मजबूत भारतीय सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में सामने आया।

बनारसी साड़ी और 500 कैरेट के माणिक-हीरे

ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस बार आईवरी रंग की बारीक बुनी हुई बनारसी साड़ी पहनी, जिसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने विशेष रूप से इस अवसर के लिए डिजाइन किया था। इस पारंपरिक लुक को और खास बनाया हाथ से तैयार किए गए टिशू दुपट्टे और गले में जड़े 500 कैरेट से अधिक के माणिक व अनकट हीरों से बने भारी हार ने। लेकिन ऐश्वर्या के इस राजसी अंदाज में जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला तत्व था, वो था उनकी मांग में सजा गाढ़ा लाल सिंदूर, जिसने न सिर्फ उनकी खूबसूरती को और बढ़ाया बल्कि भारत की पारंपरिक पहचान को भी ग्लोबल मंच पर दमदारी से पेश किया।

22वीं बार कान्स का हिस्सा बनीं ऐश्वर्या

2025 में यह ऐश्वर्या राय बच्चन की कान्स फेस्टिवल में 22वीं उपस्थिति रही। उन्होंने पहली बार 2002 में फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर कदम रखा था। तब उन्होंने नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई पीले-गोल्ड रंग की साड़ी पहनी थी और रथ में सवार होकर फेस्टिवल में पहुंची थीं, जैसे कोई भारतीय राजकुमारी विदेशी धरती पर संस्कृति की सौगात लेकर आई हो। इसके बाद 2003 में भी उन्होंने साड़ी में ही रेड कार्पेट पर शिरकत कर अपनी खूबसूरती और गरिमा से दुनियाभर को प्रभावित किया था।

भारतीयता और ग्लैमर का खूबसूरत संगम

कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय का यह लुक न सिर्फ फैशन की दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम माना जा रहा है। जहां अक्सर अंतरराष्ट्रीय मंच पर ग्लैमर और वेस्टर्न आउटफिट्स हावी रहते हैं, वहीं ऐश्वर्या ने अपने पारंपरिक अंदाज से यह संदेश दिया कि भारतीयता में भी वह दम है जो वैश्विक मंच पर बराबरी से खड़ी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- MP Board 2025 : विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 10वीं-12वीं सेकेंड एग्जाम फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानें नई तारीखें और परीक्षा शेड्यूल