ताजा खबरराष्ट्रीय

PM Modi Bikaner Visit : पीएम मोदी का पहलगाम हमले पर तीखा प्रहार, बोले- ‘धर्म पूछकर सिंदूर उजाड़ा, हमने आतंकियों को घुटनों पर ला दिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां 26,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके तहत बिजली, पानी और रेलवे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित स्वरूप का भी उद्घाटन किया।

आतंकवाद पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद हमारी पहली सभा राजस्थान की सीमा पर हुई थी। और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पहली सभा बीकानेर में हो रही है। उन्होंने कहा कि 22 तारीख के आतंकी हमले के जवाब में सिर्फ 22 मिनट में दुश्मन के 9 बड़े ठिकाने तबाह कर दिए गए। सेना को खुली छूट दी गई थी और पाकिस्तान को घुटनों पर लाने के लिए हमारी सेना ने दम दिखाया।

करणी माता के किए दर्शन

बीकानेर पहुंचने पर पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

देखें VIDEO…

सिंचाई और बिजली परियोजनाओं की दी जानकारी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीकानेर जैसे इलाकों को पानी की अहमियत अच्छे से पता है। इसलिए हम सिंचाई परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रहे हैं और नदियों को आपस में जोड़ने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के औद्योगिक विकास में डबल इंजन की सरकार अहम भूमिका निभा रही है।

रेलवे और रोजगार को लेकर बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में रेलवे नेटवर्क लगातार मजबूत हो रहा है। गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुंच रही हैं, जिससे उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन अब आधुनिक बन रहे हैं। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन सबका फायदा सीधे हमारे नौजवानों को मिल रहा है।

बीकानेर के रसगुल्ले की तारीफ की

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने बीकानेर के प्रसिद्ध रसगुल्लों की भी तारीफ की और कहा कि इनकी मिठास दुनिया भर में मशहूर है।

प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर दौरा विकास और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी घोषणाओं के साथ सम्पन्न हुआ। उन्होंने राजस्थान में डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और आने वाले समय में और तेज़ विकास का भरोसा दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button