
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब बार एसोसिएशन को बम की धमकी का अलर्ट मिला। इसके बाद वकीलों को सतर्क रहने की अपील की गई और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत देने को कहा गया।
कोर्ट खाली कराया गया, सुनवाई टली
सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट को खाली करा लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश, वकीलों और आम लोगों को अदालत से बाहर भेज दिया गया है। बीबीएमबी मामले की सुनवाई भी दोपहर 2 बजे तक के लिए टाल दी गई है।
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
चंडीगढ़ पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे परिसर की जांच कर रही है। फिलहाल कोर्ट परिसर को सील कर दिया गया है और जांच जारी है।
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के अंबाला और फतेहाबाद जिलों में भी धमकी भरे ईमेल मिले थे।
अंबाला डीसी ऑफिस को उड़ाने की धमकी
अंबाला में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था। धमकी के बाद कार्यालय को दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिया गया और बम स्क्वॉड ने जांच की। जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया। डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि धमकी में RDX का जिक्र किया गया था।
फतेहाबाद के लघु सचिवालय को भी ईमेल से धमकी
फतेहाबाद में भी सुबह 7 बजे के करीब लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। तुरंत सचिवालय को सील कर दिया गया और लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई। बम डिफ्यूजल स्क्वॉड की जांच के बाद वहां भी कुछ नहीं मिला।
सभी जिलों में अलर्ट जारी
धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कई जिलों में पुलिस अलर्ट पर है। ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।