ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में मौसम ने मचाया हड़कंप, लू और बारिश दोनों का कहर, इन जिलों में अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार गर्मी से ज्यादा मौसम की करवटें सुर्खियों में हैं। कहीं तेज आंधी ने लोगों को चौंकाया, तो कहीं झमाझम बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई। कुछ जिलों में आंधी बारिश से फसलें प्रभावित हुईं, वहीं कई इलाकों में लू ने परेशान कर दिया।

इन जिलों में लू का कहर

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इन इलाकों में लू का कहर जारी रहेगा।

यहां तेज आंधी के साथ बारिश

वहीं दूसरी ओर, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खरगोन और झाबुआ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

भोपाल-इंदौर में बदला मिजाज

राजधानी भोपाल और इंदौर में दोपहर तक तेज लू चली, जिससे सड़कों पर सन्नाटा रहा। लेकिन शाम होते होते बादलों ने दस्तक दी और हल्की से तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया।

गर्मी ने भी नहीं छोड़ा पीछा

छतरपुर का खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 46 डिग्री को पार कर गया। ग्वालियर में 44.6, भोपाल में 39.1 और इंदौर में 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के मौसम के बदलाव को देखते हुए लोगों से अपील की है कि लू और आंधी के दौरान घर में ही रहें, जरूरी हो तभी बाहर निकलें, और मौसम अपडेट पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह को SC से राहत, लेकिन फिर भी जनता से दूरी बरकरार, 28 मई को कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button