
पाकिस्तान में एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। पानी को लेकर पंजाब और सिंध प्रांत के बीच विवाद गहराता जा रहा है। गर्मी के कारण पानी की किल्लत ने इस विवाद को और भी गंभीर बना दिया है। इस विवाद के चलते सिंध प्रांत के लोग सड़कों पर उतर आए।
प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर हमला कर दिया और उसमें आग लगा दी। घर का फर्नीचर जला दिया गया और गार्ड्स पर भी हमला करने की कोशिश की गई। जवाब में गार्ड्स ने हवाई फायरिंग की।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, 2 की मौत
सिंध के नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। ‘द ट्रिब्यून एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसा में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने को रोकने के लिए बल प्रयोग किया।
हाईवे पर ट्रकों में लगाई आग, लूटपाट भी
गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर खड़े ट्रकों में आग लगा दी और लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल फैल गया है।
चोलिस्तान नहर प्रोजेक्ट बना विवाद की जड़
इस विवाद की मुख्य वजह सिंधु नदी पर छह नई नहरों के निर्माण का प्रस्ताव है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू करना चाहती है, लेकिन सिंध में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और स्थानीय दलों ने इसका विरोध किया है। उन्हें डर है कि इससे सिंध को मिलने वाला पानी और कम हो जाएगा।
पानी की समस्या को लेकर पाकिस्तान में स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रांतीय और केंद्र सरकार के बीच खींचतान, जनता में आक्रोश और हिंसा देश को अस्थिरता की ओर धकेल रही है।