ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड : मदरसों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, धामी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब राज्य के पंजीकृत मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल किया जाएगा। इस अध्याय के जरिए छात्रों को भारतीय सेना की बहादुरी और देशभक्ति की सच्ची कहानी पढ़ाई जाएगी।

सेना के शौर्य की कहानी अब शिक्षा का हिस्सा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय वायुसेना का वो साहसिक अभियान है, जिसे 6-7 मई की रात को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े थे।

सिर्फ आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना

ऑपरेशन सिंदूर की खास बात यह रही कि इसमें केवल आतंकियों के ठिकानों को ही टारगेट किया गया। पाकिस्तान की सेना या आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह भारत की ‘नो टॉलरेंस’ नीति और तकनीकी क्षमता का एक बेहतरीन उदाहरण है।

50 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ेंगे देशभक्ति की सीख

उत्तराखंड में 451 पंजीकृत मदरसे हैं, जहां 50 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं। अब ये छात्र भारतीय सेना के गौरवपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से पढ़ सकेंगे। सरकार का यह कदम शिक्षा में राष्ट्रवाद और सैन्य शौर्य को जोड़ने की दिशा में एक नई शुरुआत मानी जा रही है।

कई मदरसे बिना पंजीकरण के भी चल रहे

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में करीब 500 मदरसे ऐसे भी हैं जो बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। फिलहाल सरकार का यह फैसला सिर्फ पंजीकृत मदरसों पर लागू होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button