ताजा खबरराष्ट्रीय

एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया, BCCI ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान से तनाव बना वजह

पहलगाम आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद भारत-पाकिस्तान संबंध और बिगड़ गए हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सभी टूर्नामेंट्स से दूरी बना ली है। BCCI ने यह फैसला देश की भावना और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

महिला और पुरुष एशिया कप से हटेगा भारत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने श्रीलंका में जून में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में प्रस्तावित पुरुष एशिया कप में हिस्सा न लेने की जानकारी ACC को दे दी है।

BCCI सूत्रों ने बताया कि भारत किसी ऐसे टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकता, जिसका नेतृत्व पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हों। मोहसिन नकवी इस समय ACC अध्यक्ष और PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के मुखिया भी हैं।

सरकार से संपर्क में BCCI

BCCI ने कहा है कि वह भारत सरकार के लगातार संपर्क में है और सरकार की नीति के अनुसार ही कोई फैसला करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ACC के किसी टूर्नामेंट में भाग लेने की कोई योजना फिलहाल नहीं है।

पुरुष एशिया कप पर संकट के बादल

सितंबर 2025 में प्रस्तावित पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन अब यह टूर्नामेंट भी टल सकता है। भारत के बिना इस टूर्नामेंट का आयोजन लगभग नामुमकिन है, क्योंकि— ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, भारत-पाक मुकाबले के बिना ब्रॉडकास्टर्स की दिलचस्पी कम हो जाती है।

मीडिया राइट्स और ब्रॉडकास्टिंग पर असर

एशिया कप के मीडिया अधिकार 2024 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने 170 मिलियन डॉलर में लिए थे, जो अगले 8 साल के लिए हैं। अगर एशिया कप नहीं होता, तो इस डील में भी बदलाव संभव है।

पहले भी हो चुका है विवाद

2023 में भी एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। नतीजा ये हुआ कि भारत के मैच श्रीलंका में करवाए गए और पाकिस्तान फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता।

इसी तरह, हाल की चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने अपने मैच दुबई में खेले और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

संबंधित खबरें...

Back to top button