
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने आतंक से जुड़े मामलों की जांच के तहत शुक्रवार रात से सेंट्रल और नॉर्थ कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी शुरू की। यह छापेमारी सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर सहित कई संवेदनशील स्थानों पर की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को शुक्रवार देर रात संदिग्ध आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन आरंभ हुआ। छापेमारी का उद्देश्य आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना और आतंकी गतिविधियों को रोकना है।
लश्कर के तीन ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने श्रीनगर और बड़गाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आतंकी टारगेट किलिंग और ग्रेनेड हमले की योजना में शामिल थे। इनकी पहचान लश्कर के फरार कमांडर आबिद क्यूम लोन से जुड़ी हुई है, जो इस समय पाकिस्तान में छिपा है। जानकारी के अनुसार, आबिद आतंकी बनने से पहले जम्मू स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि लश्कर बड़गाम और श्रीनगर में टारगेट किलिंग की योजना बना रहा है। इसके तहत ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने एयरबेस हमला की बात कबूली
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने नूर खान एयरबेस पर भारतीय हमले की पुष्टि की है। शरीफ ने कहा कि 10 मई की रात करीब 2:30 बजे जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें सेफ लाइन पर कॉल कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों को निशाना बनाया है।
शरीफ ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देसी तकनीक और चीन से मिले आधुनिक जेट्स की मदद से देश की सुरक्षा सुनिश्चित की।
एलजी मनोज सिन्हा ने सैनिकों से की मुलाकात
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में सशस्त्र बलों के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि कई घर और दुकानें बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। एलजी सिन्हा ने बताया कि प्रशासन ने तत्काल राहत प्रदान की है, परंतु कुछ लोग अब भी पुनर्वास से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक विस्तृत योजना बनाएगी और भारत सरकार से सहायता मांगी जाएगी ताकि सभी प्रभावितों को पूर्ण राहत मिल सके।
सीएम अब्दुल्ला ने कहा- पाक गोलीबारी से नुकसान की होगी भरपाई
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सीमा पर फिलहाल संघर्षविराम उल्लंघन की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी से हुए नुकसान की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार होगी, सरकार मुआवजा पैकेज की घोषणा करेगी ताकि सभी प्रभावित नागरिकों की मदद की जा सके।
रणबीर नहर को बढ़ाकर 120 किमी लंबा किया जाएगा
पहलगाम हमले और पाक की उकसावे वाली हरकतों के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भारत-पाक जल समझौते (इंडस वाटर ट्रीटी) को रोकते हुए अब भारत सरकार चिनाब नदी के पानी का पूरा उपयोग करने की तैयारी में है। इसके तहत रणबीर नहर को 120 किमी तक बढ़ाया जाएगा। इससे न सिर्फ सिंचाई के लिए अधिक पानी मिलेगा, बल्कि बिजली उत्पादन में भी मदद मिलेगी।
साथ ही, कठुआ, रावी और परगवाल नहरों की सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है। भारत अब पहले से कई गुना अधिक मात्रा में इस जलस्रोत का उपयोग करेगा।