इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंदसौर में नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा की MD ड्रग्स जब्त, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

लहसुन की पिकअप में छिपाकर ले जाई जा रही थी ड्रग्स, मुंबई में करते थे सप्लाई

मंदसौर। नारकोटिक्स विंग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 1 किलो 110 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.11 करोड़ रुपए आंकी गई है।

लहसुन की आड़ में नशे का जाल

नारकोटिक्स विंग को इनपुट मिला था कि एक पिकअप वाहन में लहसुन की बोरियों के नीचे एमडी ड्रग्स छिपाकर तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर नीमच-मिर्जापुर फंटे पर दोपहर में घेराबंदी की गई। जैसे ही संदिग्ध पिकअप मौके पर पहुंची, टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई।

तीन तस्कर गिरफ्तार

  1. शम्सुद्दीन उर्फ अन्नू (32), निवासी मदारपुरा, मंदसौर
  2. यामीन खान (47), निवासी माहिम वेस्ट, मुंबई
  3. समीर शेख (50), निवासी माहिम, मुंबई
    जांच में सामने आया है कि शम्सुद्दीन पहले से राजस्थान में 41 किलो अफीम तस्करी के मामले में आरोपी था और बीते चार महीने से पैरोल से फरार चल रहा था।

मुंबई में होती थी ड्रग्स की सप्लाई

टीआई भरत चावड़ा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे मंदसौर से एमडी ड्रग्स को लेकर मुंबई के माहिम और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू

नारकोटिक्स विंग अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ड्रग्स सप्लाई चैन की जांच में जुट गई है। टीआई चावड़ा के अनुसार, जल्द ही पूरे नेटवर्क और इसके आर्थिक लेनदेन के स्रोतों की भी जांच शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Covid-19 : कोरोना एक बार फिर एशिया में फैला रहा पांव, हांगकांग-सिंगापुर में मामलों में तेजी, क्या भारत पर भी मंडरा रहा खतरा?

संबंधित खबरें...

Back to top button