
गुना। शहर की श्रीराम कॉलोनी में स्थित एक किराना दुकान पर बीती रात करीब 9 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां कुछ युवकों ने दुकान संचालिका महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता रेखा अहिरवार अपने बेटे राजा के साथ अपने ही घर में संचालित सोनू किराना नामक दुकान पर बैठी थीं। तभी कॉलोनी में रहने वाले निखिल धारू, लक्की कोरी, अंशुल धारू और अन्य 5-6 युवक वहां पहुंचे और बेटे राजा से उधार में सामान न देने की बात पर विवाद करने लगे। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
लात-घूंसे और थप्पड़ों से जमकर पीट
आरोपियों ने राजा को दुकान से बाहर खींचकर उसके साथ लात-घूंसे और थप्पड़ों से जमकर मारपीट की। जब मां रेखा अहिरवार ने बेटे को बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी गले से पकड़कर बाहर खींचा गया और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र छीन लिया।
पीड़िता के अनुसार, जब वह जान बचाकर दुकान के भीतर भागीं, तो निखिल धारू ने दुकान में रखी कांच की बरनी उठाकर उनके सिर पर फेंककर मारी, जो उनके हाथ पर लगी और उनकी उंगली कट गई, जिससे खून बहने लगा। इसी दौरान आरोपियों ने दुकान में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और गल्ले में रखे 5,000 रुपए नकद निकालकर भाग गए।
पीड़िता ने एसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी के तुरंत बाद रेखा अहिरवार कोतवाली थाना गुना पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने मामला गंभीर होने के बावजूद केवल खानापूर्ति करते हुए सामान्य धाराओं में एनसीआर दर्ज कर दी। जबकि इस घटना में महिला के मुताबिक उन्हें लगभग 30 से 35 हजार का नुकसान हुआ है। पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक गुना से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
(इनपुट- राजकुमार रजक)
ये भी पढ़ें- CM डॉ. मोहन यादव का सीधी दौरा, विकास कार्यों का लोकार्पण, 1551 करोड़ की राशि लाड़ली बहनों को ट्रांसफर