
भारतीय सिनेमा की नींव रखने वाले दादा साहेब फाल्के को पूरे देश में बड़े सम्मान से देखा जाता है। उनके नाम पर हर साल फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ भी दिया जाता है। अब उनके जीवन पर पहली बार एक फिल्म बनने जा रही है।
आमिर खान और राजकुमार हिरानी का बड़ा प्रोजेक्ट
इस फिल्म को सुपरस्टार आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी मिलकर बना रहे हैं। यह वही जोड़ी है जिसने ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अब दोनों मिलकर दादा साहेब फाल्के की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।
अक्टूबर 2025 से शुरू होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है। आमिर खान अपनी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की रिलीज के तुरंत बाद इस फिल्म में अपने किरदार की तैयारी शुरू कर देंगे।
लॉस एंजेलिस स्टूडियो से VFX और AI की मदद
इस फिल्म के लिए लॉस एंजेलिस के VFX स्टूडियो ने उस दौर के माहौल को दिखाने के लिए पहले से ही एडवांस AI डिज़ाइन तैयार कर लिए हैं। इससे दर्शकों को 1900 के शुरुआती दौर की सटीक झलक देखने को मिलेगी।
स्क्रिप्ट पर चार साल से चल रहा काम
फिल्म की स्क्रिप्ट पर राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और लेखक हिंदुकुश भारद्वाज व अविष्कार भारद्वाज पिछले चार सालों से लगातार काम कर रहे हैं।
दादा साहेब के परिवार का समर्थन
फिल्म को दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर का भी पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने अपने दादा की जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातें फिल्म की टीम के साथ साझा की हैं।
पहली बार दिखेगी भारतीय सिनेमा की शुरुआत की कहानी
अब तक हिंदी सिनेमा में कभी भी दादा साहेब फाल्के और भारतीय सिनेमा की शुरुआत की कहानी को पर्दे पर नहीं दिखाया गया है। ऐसे में यह फिल्म भारतीय सिने इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है।