ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में लोगों को मिली गर्मी से राहत, कई जिलों में झमाझम बारिश, तेज हवाओं का अलर्ट जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। जहां चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था, वहीं अब बारिश की फुहारों ने पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में आए इस बदलाव से किसानों और आम लोगों को काफी राहत मिली हैं।

मौसम में बदलाव की वजह

मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के पास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है, साथ ही एक साइक्लोनिक सिस्टम भी एक्टिव हो रहा है। इसी कारण से प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। आने वाले दिनों में भी कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में 15 जून तक मानसून पहुंच सकता है।

तेज हवाओं के साथ बारिश

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी की है। इन जिलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सीधी, सतना, रीवा, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, शाजापुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा सहित कई जिले शामिल हैं। जहां तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है।

ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, उज्जैन, रायसेन, नीमच, मंदसौर और कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। भोपाल में लगातार बारिश को दौर जारी है।

तापमान में गिरावट दर्ज

बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी गई है। खजुराहो में सबसे अधिक 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि भोपाल में तापमान 37.8 डिग्री रहा। इंदौर में तापमान 36.8 डिग्री रहा, वहीं जबलपुर में 39.01 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान से मचा बवाल, मंत्री के इस्तीफे की अटकलें तेज

संबंधित खबरें...

Back to top button