
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के चलते उनके खिलाफ हाईकोर्ट के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अब मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राहत की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, विजय शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा था, “हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चौतरफा आलोचना का कारण बन गया।
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, FIR के आदेश
इंदौर हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस मामले में संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अदालत ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश दिया कि 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज की जाए। इसके बाद बुधवार रात महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र में तीन गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई।
किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला?
FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्न धाराओं में दर्ज की गई है:
- धारा 152 – भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कृत्य (7 साल तक की सजा या उम्रकैद)
- धारा 196(1)(b) – धर्म, जाति या भाषा के आधार पर समाज में वैमनस्य फैलाना (3 साल तक की सजा या जुर्माना)
- धारा 197(1)(c) – समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने वाला बयान देना
सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे विजय शाह
हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के लिए विजय शाह अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने AOR शांतनु कृष्णा के माध्यम से याचिका दाखिल की है और मामले में त्वरित सुनवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वे जानबूझकर किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे।
मंत्री ने मांगी माफी- मैं बहन सोफिया का सम्मान करता हूं
बयान पर विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा- “मैं सेना और बहन सोफिया का दिल से सम्मान करता हूं। अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं। सोफिया बहन ने राष्ट्रधर्म निभाते हुए समाज और धर्म से ऊपर उठकर देश सेवा की है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।”
सीएम कार्यालय की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय की ओर से भी एक्स (ट्विटर) पर बयान जारी हुआ। उसमें कहा गया- “माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा था बयान
गौरतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी साझा करने के कारण चर्चा में आई थीं। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो एयरबेस को निशाना बनाया था। विजय शाह का बयान इसी ऑपरेशन से जुड़ी चर्चा के दौरान आया था।
विपक्ष और जनप्रतिनिधियों की तीखी प्रतिक्रिया
इस बयान के बाद न केवल सोशल मीडिया बल्कि राजनीतिक दलों और पूर्व सेना अधिकारियों ने भी मंत्री की आलोचना की। विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की और कहा कि सेना के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।