ताजा खबरराष्ट्रीय

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जेवर में बनेगी देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट, हर महीने बनेंगी 3.6 करोड़ चिप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में भारत को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया। बैठक में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी गई है, जो उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित की जाएगी। इस यूनिट का निर्माण 3706 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा और इसमें HCL तथा फॉक्सकॉन की साझेदारी होगी।

जेवर बनेगा टेक्नोलॉजी का नया हब

यह सेमीकंडक्टर यूनिट जेवर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। प्रस्ताव के अनुसार, यूनिट में मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल्स, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य डिस्प्ले डिवाइसेज के लिए जरूरी डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण किया जाएगा। यह यूनिट हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स का उत्पादन करने में सक्षम होगी, जिससे भारत की तकनीकी निर्भरता घटेगी और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती मिलेगी।

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन को नई रफ्तार

यह प्रोजेक्ट इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत स्वीकृत किया गया है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। मिशन का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन और निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक हब बनाना है। अब तक इस मिशन के अंतर्गत 6 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है, जिन पर तेजी से काम चल रहा है। साथ ही, 270 शैक्षणिक संस्थानों और 70 स्टार्टअप्स के छात्र अत्याधुनिक टूल्स के जरिए सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी सीख रहे हैं। इससे भारत में एक मजबूत टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम तैयार हो रहा है।

पिछली बैठक में हुआ था जातीय जनगणना पर फैसला

इससे पहले 30 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को भी मंजूरी दी थी, जिसे आगामी जनगणना के साथ जोड़ा जाएगा। यह एक ऐतिहासिक फैसला था, क्योंकि इससे सामाजिक और आर्थिक न्याय को लेकर नई बहस शुरू हुई।

इस घोषणा के बाद राहुल गांधी ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था, “आखिरकार सरकार ने जाति जनगणना की बात कह दी है। हम इसका समर्थन करते हैं, लेकिन इसे कब तक पूरा किया जाएगा, इसकी समय सीमा तय होनी चाहिए।”

उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि तेलंगाना में की गई कास्ट सेंसस को मॉडल बनाया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने उच्च पदों पर जातियों की भागीदारी का आंकलन करने की भी बात कही थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिका का टोटल यू-टर्न : जिस अल-शरा पर था एक करोड़ डॉलर का इनाम, उसी से मिले ट्रंप, सीरिया पर बैन भी हटाया

संबंधित खबरें...

Back to top button