इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : घर की छत से बरामद हुए 40 लाख रुपए, युवक गिरफ्तार, हवाला कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने शहर के पॉश इलाके स्कीम नंबर 54 में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 40 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा है। युवक ने यह राशि अपने घर की छत पर एक सूटकेस में छिपाकर रखी थी। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम अवैध ट्रांजैक्शन या हवाला से जुड़ी हो सकती है।

छत पर छिपा रखा था सूटकेस में कैश

एडिशनल डीसीपी अमरिंदर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 54 में रहने वाला युवराज मंडलोई नामक युवक के मकान में अवैध नकदी जमा की गई है। सूचना के आधार पर सर्च वारंट लेकर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन मकान के भीतर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जब पुलिस ने छत की तलाशी ली, तो वहां एक सूटकेस में छुपाकर रखे गए 40 लाख रुपए बरामद किए गए।

युवक ने गुमराह करने की की कोशिश

पुलिस के अनुसार, युवक ने पहले तो पूछताछ में टालमटोल की और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वह खुद को एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी बता रहा है, लेकिन इतनी बड़ी राशि के संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने राशि को जप्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

फिलहाल, पुलिस ने युवराज मंडलोई को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के साथ-साथ अब आयकर विभाग और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) भी इस मामले की जांच में शामिल हो गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला हवाला ट्रांजैक्शन का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button