जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मप्र हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री विजय शाह पर FIR के निर्देश, आदेश न मानने पर अवमानना कार्रवाई की चेतावनी

कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी को आदेश दिया है कि उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए।

कल तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट बुधवार सुबह तक पेश की जाए। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है विवादित बयान

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं, “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई।”

यह टिप्पणी हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया कुरैशी की अगुवाई का संदर्भ लेकर दी गई है, जिसमें भारतीय सेना ने दुश्मन को करारा जवाब दिया।

बयान देने के बाद मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने बयान पर सफाई देते हुए कहा – “मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में कुछ गलत नहीं सोच सकता। न ही मैं सेना का अपमान कर सकता हूं। सोफिया बहन ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।”

देखें VIDEO…

उन्होंने आगे कहा – “मेरे परिवार का बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है। मेरा मकसद उन बहनों का दर्द जताना था जिनके पति आतंकियों ने मारे। अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”

कांग्रेस का तीखा हमला, इस्तीफा या बर्खास्तगी की मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान को “नफरत और अपमान” से भरा बताते हुए कहा कि यह सिर्फ सेना ही नहीं, बल्कि देश की बेटियों का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि विजय शाह इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विजय शाह को मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button