अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

गाजा में भुखमरी की कगार पर लाखों लोग, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी, इजराइल की नाकेबंदी और हमलों से बिगड़े हालात

गाजा पट्टी में बीते 19 महीनों से जारी इजराइल-हमास संघर्ष अब मानवीय संकट में बदल चुका है। संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में 5 लाख से ज्यादा लोग गंभीर भुखमरी की चपेट में हैं। मार्च में इजराइल ने गाजा में फूड और फ्यूल सप्लाई को पूरी तरह से रोकने का फैसला लिया था, जिसके कारण हालात और बिगड़ गए हैं। इजराइल सरकार का दावा है कि इससे हमास कमजोर होगा, लेकिन इसका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ा है।

UN की रिपोर्ट- हर पांचवां व्यक्ति भुखमरी की चपेट में आ सकता है

12 मई को संयुक्त राष्ट्र ने जो रिपोर्ट पेश की, उसमें कहा गया है कि यदि इजराइल ने गाजा पर लगी पाबंदियां नहीं हटाईं, तो हर पांच में से एक व्यक्ति गंभीर भुखमरी का शिकार हो सकता है। इसके अलावा करीब 21 लाख लोगों को अकाल जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

भोजन के स्टॉक खत्म

यूएन की वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने कहा है कि उनके पास गाजा में खाने का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो गया है। लगभग सभी बेकरियां और दान से चलने वाले किचन बंद हो चुके हैं। गाजा में WFP के डायरेक्टर एंटोनी रेनार्ड ने बताया कि अब एजेंसी 10 लाख की बजाय केवल 2 लाख लोगों को ही भोजन दे पा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि गाजा से महज 40 किमी की दूरी पर, इजराइल, मिस्र और जॉर्डन के गोदामों में भरपूर मात्रा में अनाज मौजूद है। लेकिन नाकेबंदी के कारण ये खाद्य सामग्री गाजा तक नहीं पहुंच पा रही।

इजराइल पर रोक हटाने की अपील

UN और यूरोपीय देशों ने इजराइल से अपील की है कि गाजा में भुखमरी और अकाल जैसी स्थितियों से निपटने के लिए खाद्य आपूर्ति पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए। यदि इजराइल ने सैन्य कार्रवाई और तेज की, तो गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा और आश्रय तक नहीं मिल पाएगा।

नेतन्याहू ने कहा- हमास को खत्म करने तक जंग जारी रहेगी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 13 मई को एक बयान में कहा कि वे हमास को जड़ से खत्म करने के लिए जंग जारी रखेंगे। उनका मानना है कि हमास की मौजूदगी शांति की सबसे बड़ी बाधा है। दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई योजना सुझाई, जिसमें निजी संगठनों के जरिए कुछ चुनिंदा जगहों पर खाना बांटने की बात थी। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने इस योजना को खारिज कर दिया है, क्योंकि इससे लोगों को लंबे रास्ते तय कर खाने तक पहुंचना पड़ेगा, जो कि असुरक्षित और असंभव है।

गाजा के अस्पताल पर इजराइली हमला

13 मई को इजराइली विमानों ने गाजा के खान यूनुस स्थित यूरोपीय अस्पताल पर हवाई हमला किया। इस हमले में छह बम गिराए गए, जिससे 28 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इजराइली सेना ने दावा किया कि यह हमला हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर किया गया, जो उनके अनुसार अस्पताल के नीचे मौजूद था।

अब तक 61 हजार से ज्यादा मौतें

अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 61 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गाजा की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ज़िम्मेदारी बनती है कि इस संकट का समाधान जल्द निकाला जाए।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button