ताजा खबरराष्ट्रीय

Flight Bomb Threat : कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, विमान से उतारकर यात्रियों की तलाशी

कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 में बम होने की सूचना मिली। यह विमान दोपहर 3:30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन टेक ऑफ से पहले ही एक यात्री ने बम की खबर दी। तत्काल सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और विमान को आइसोलेशन वे पर ले जाकर सुरक्षा जांच शुरू की गई।

सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया

घटना के समय मुंबई की फ्लाइट में सवार 186 यात्रियों में से 179 पहले ही विमान में चढ़ चुके थे। धमकी की सूचना मिलते ही फ्लाइट को रोक दिया गया और उसमें सवार 179 यात्रियों को विमान से उतारकर उनकी तलाशी ली गई। बाकी यात्रियों को बोर्डिंग से रोक दिया गया। CISF और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने विमान और यात्रियों की गहन जांच शुरू की। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

इंडिगो की अगली फ्लाइट ने शाम 4:00 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी। शुरुआती जांच में किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन अंतिम पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों की विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही होगी।

बम की धमकी का सिलसिला जारी

कोलकाता एयरपोर्ट की घटना से पहले देश के दो प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 13 मई को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल सामने आया। इसके बाद ATS और क्यूआरटी (QRT) टीम को तैनात कर पूरे स्टेडियम की गहन तलाशी ली गई।

इससे पहले 12 मई को इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) को भेजे गए ईमेल में यह धमकी दी गई थी। पुलिस ने स्टेडियम खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि, बाद में जांच में इसे फर्जी धमकी बताया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button