
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली, क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रहेंगे? इस सवाल ने क्रिकेट प्रेमियों के मन में हलचल मचा दी है। टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले चुके इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। गावस्कर का कहना है कि अगले वर्ल्ड कप तक इन खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल है।
रोहित-विराट का 2027 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल : गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे। मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वे तब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय नहीं रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि ये दोनों खिलाड़ी अगले एक साल में जबरदस्त फॉर्म में लौटते हैं और लगातार शतक जड़ते हैं, तो कोई भी ताकत उन्हें टीम से बाहर नहीं कर पाएगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी के हीरो, लेकिन…
गावस्कर ने यह भी याद दिलाया कि विराट और रोहित ने भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या ये दोनों 2027 में भी वैसा ही योगदान दे पाएंगे जैसा उन्होंने अब तक दिया है?
चयन समिति पर छोड़ा अंतिम फैसला
गावस्कर ने कहा, अगर चयन समिति को लगता है कि 2027 तक भी वे दोनों खिलाड़ी टीम में वैसा ही योगदान दे सकते हैं, तो उन्हें शामिल किया जा सकता है। लेकिन इस पर बहुत सोच-विचार करना होगा।
कोहली के फैसले से नहीं चौंके गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि उन्हें विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर कोई हैरानी नहीं हुई। उनका मानना है कि यह फैसला चयनकर्ताओं से चर्चा के बाद ही लिया गया होगा और यह इस बात का प्रतीक है कि दोनों खिलाड़ी अपनी शर्तों पर क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं।
अजीत अगरकर की भूमिका की सराहना
उन्होंने मौजूदा चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही समय पर कठिन निर्णय लिए हैं। गावस्कर ने कहा, “कभी-कभी टीम को आगे ले जाने के लिए कठोर फैसले जरूरी होते हैं।”
बुमराह को बनाएं अगला टेस्ट कप्तान, गावस्कर का सुझाव
गावस्कर ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि अगर बुमराह कप्तान होंगे, तो उन्हें बेहतर पता होगा कि उन्हें कब आराम लेना है और कब आक्रामक होना है। गावस्कर बोले, अगर कोई और कप्तान होगा तो वह बुमराह से बार-बार एक और ओवर करने को कहेगा। लेकिन बुमराह अपने शरीर और लिमिट को सबसे बेहतर समझते हैं। इसलिए उन्हें खुद कप्तान बनाया जाना चाहिए।