
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में एक पिता ने पहले अपनी तीन मासूम बेटियों को जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना में चारों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद और शराब के सेवन को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद इस खौफनाक कदम को अंजाम दिया गया।
बेटियों को समोसा खिलाने ले गया
ये घटना मंगलवार सुबह की है। गांव में रहने वाला विनोद अहिरवाल रोज की तरह अपनी तीन बेटियों को बाइक पर बाजार ले गया। बताया जा रहा है कि वह पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर निकला था। कुछ देर बाद गजेंद्र बाइक लेकर वापस लौटा, तो विनोद और बेटियों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वे तालाब किनारे बैठे हैं।
जब काफी देर तक वे नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए। घर के छोटे भाई को देखने के लिए भेजा गया, लेकिन तभी मोहल्ले के कुछ लड़के दौड़ते हुए आए और बताया कि तालाब किनारे विनोद और तीनों बच्चियां तड़प रही हैं। परिजन वहां पहुंचे और सभी को तत्काल हटा अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
तीसरी बेटी ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम
हटा अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने विनोद अहिरवाल, डेढ़ साल की बेटी महक और पांच वर्षीय बेटी खुशबू को मृत घोषित कर दिया। सात साल की सबसे बड़ी बेटी को गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। चारों के शवों का पोस्टमॉर्टम हटा में किया जाएगा।
पत्नी ने बताया पारिवारिक विवाद
मृतक की पत्नी जूली अहिरवाल ने बताया कि वह हरियाणा के बिडोला गांव (जिला बिमानी) में रहती है, वहीं उसकी ससुराल है। 11 अप्रैल को भाई की शादी में शामिल होने के लिए वह अपनी तीनों बेटियों के साथ मायके मुहरई गांव आई थी। 25 अप्रैल को पति विनोद भी गांव आया था। शादी वाले दिन उसने शराब पीकर जमकर झगड़ा किया, इसलिए जूली ने उसे बारात में जाने से रोक दिया। इसके बाद वह लगातार शराब पीने लगा और घर में झगड़े करता रहा। परिजनों के समझाने पर कुछ दिन शांत भी रहा, लेकिन शायद अंदर ही अंदर खतरनाक सोच बना चुका था।
गांव में पसरा मातम
इस वारदात के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। चार लोगों की एक साथ मौत और वह भी एक ही परिवार से, यह दृश्य किसी का भी दिल दहला सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमॉर्टम हटा अस्पताल में किया जा रहा है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।