ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP कैबिनेट के बड़े फैसले : जंगली हाथियों के लिए नई योजना को मंजूरी, किसानों को होगा जल्द भुगतान, इन प्रस्तावों पर भी मुहर

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 13 मई को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में जंगली हाथियों से बचाव के लिए 47 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी गई। साथ ही मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों को जोड़ते हुए एक धार्मिक सर्किट विकसित करने का निर्णय लिया गया, जिससे श्रद्धालु एक ही यात्रा में सभी पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकें।

जंगली हाथियों से होगी सुरक्षा

कैबिनेट में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया। राज्य सरकार ने जंगली हाथियों से जनजीवन की सुरक्षा के लिए 47 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति दी। यह योजना हाथियों की गतिविधियों की निगरानी, उनकी आवाजाही के मार्ग चिन्हित करने और मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के उपायों पर केंद्रित होगी। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि जब छत्तीसगढ़ से एमपी के तीन जिलों में हाथियों की एंट्री होगी तो पटाखे फोड़कर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों को जोड़ते हुए धार्मिक सर्किट विकसित किया जाएगा। इस सर्किट में महेश्वर, ओंकारेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर जैसे तीर्थस्थलों को शामिल किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को एक संगठित यात्रा योजना के तहत दर्शन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण के पदचिह्नों से जुड़े स्थलों को भी दोनों राज्यों में विकसित किया जाएगा। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को एक साझा अभियान के तहत संरक्षित और प्रचारित किया जाएगा।

गेहूं खरीदी में नया रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5 मई तक 3475 खरीद केंद्रों पर 9 लाख किसानों से 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। इनमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है। किसानों को अब तक 18,471 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है और 400 करोड़ रुपए का भुगतान जल्द किया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर की सराहना

कैबिनेट में हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह तकनीक और रणनीति के अद्भुत संयोजन का प्रतीक है, जिसने भारत की सुरक्षा नीति में एक नया विश्वास पैदा किया है। उन्होंने रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, सेना और अर्धसैनिक बलों का भी आभार व्यक्त किया।

महाराष्ट्र के साथ हुए MOU की दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि नदी जोड़ो अभियान के तहत महाराष्ट्र सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत भविष्य में रोजगार, व्यापार, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दस्तावेजों के संरक्षण को लेकर साझा प्रयास किए जाएंगे। मोड़ी लिपि, जो अब लगभग लुप्त हो चुकी है, को संरक्षित करने और इसके अध्ययन के लिए विद्यार्थी तैयार करने की दिशा में भी काम शुरू किया जाएगा।

20 मई को इंदौर में विशेष कैबिनेट बैठक

कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 20 मई को इंदौर में विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी, जो देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को समर्पित होगी। इसके अलावा पुणे में भी अहिल्याबाई के जन्मस्थल पर विशेष आयोजन और बैठक की योजना बनाई गई है।

इंदौर में होगा रिजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव

राज्य में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री 14 मई को बेंगलुरु में अर्थ कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। इसके बाद 16 मई को इंदौर में रिजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव और टेक्सटाइल एक्सपो आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन से 10वीं-12वीं पास युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद लिया आशीर्वाद

संबंधित खबरें...

Back to top button