ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत-पाक तनाव के बीच एयलाइंस का बड़ा फैसला : एअर इंडिया और इंडिगो ने कैंसिल की कई फ्लाइट्स, जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

नई दिल्ली। देश की दो प्रमुख एयरलाइंस- एअर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार (13 मई) को कई शहरों के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और संभावित खतरे को देखते हुए लिया गया है। एअर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द किया है। वहीं इंडिगो ने जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की उड़ानों पर रोक लगाई है।

एयरलाइंस ने दी जानकारी

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि, यह फैसला हालात को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। पोस्ट में कहा गया, “हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे।” यात्रियों को सलाह दी गई है कि, वे एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के जरिए अपनी फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लें।

इंडिगो ने भी इसी तरह की ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “हम समझते हैं कि इससे आपके ट्रैवल प्लान पर असर पड़ा है और असुविधा के लिए खेद है। कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर चेक करें।”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव

13 मई की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। यह जवाब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे बॉर्डर क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया।

हालांकि, 10 मई को शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा की, लेकिन एहतियातन भारत अभी भी अलर्ट मोड पर है। फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर सरकार और एयरलाइंस दोनों सतर्क हैं।

32 एयरपोर्ट फिर से खुले

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी थी कि 15 मई तक बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को अब फिर से नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, एअर इंडिया और इंडिगो ने 13 मई को कुछ संवेदनशील शहरों के लिए उड़ानों को रद्द करना ही बेहतर समझा।

यात्रियों को मिल रही रिफंड और रीबुकिंग की सुविधा

फ्लाइट रद्द होने से प्रभावित यात्रियों के लिए एयरलाइंस ने रिफंड और रीबुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इंडिगो ने कहा है कि 22 मई 2025 तक फ्लाइट कैंसिलेशन और रीबुकिंग पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बॉर्डर इलाकों में शांति, लेकिन अलर्ट जारी

सीजफायर के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों में स्कूल और ट्रेन सेवाएं भी बहाल की जा रही हैं। हालांकि, बॉर्डर एरिया से गुजरने वाली फ्लाइट्स और ड्रोन मूवमेंट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अब भी सतर्क बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- भारत-पाक DGMO स्तर की वार्ता, गोलीबारी रोकने और सेना घटाने पर सहमति, भारते ने Operation Sindoor में नौ आतंकी ठिकाने किए तबाह

संबंधित खबरें...

Back to top button