ताजा खबरमनोरंजन

‘सनम तेरी कसम’ के एल्बम पोस्टर से हटाई गई मावरा हुसैन की तस्वीर, सिक्वल फिल्म से पहले ही निकाला जा चुका

एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर चर्चा में है। इस साल फरवरी में इसे दर्शकों की मांग पर दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में मुख्य भूमिका में भारतीय अभिनेता हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन नजर आए थे। लेकिन अब भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के चलते इस फिल्म से जुड़ी कई चीजों में बदलाव किए जा रहे हैं। स्पोटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक ने एल्बम पोस्टर से मावरा की तस्वीर हटा दी है।

हर्षवर्धन राणे ने पार्ट-2 से किया किनारा

फिल्म की सफलता के बाद इसके सीक्वल की बातें भी उठने लगीं, लेकिन अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने साफ कर दिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट को दोहराया गया तो वे इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए वे अब इस प्रोजेक्ट में पहले जैसा जुड़ाव नहीं महसूस करते।

मावरा की तस्वीर पोस्टर से हटाई गई

फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा बदलाव तब सामने आया जब स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक पर फिल्म के एल्बम कवर से मावरा हुसैन की तस्वीर हटा दी गई। अब पोस्टर में केवल हर्षवर्धन राणे दिखाई दे रहे हैं। पहले इन पोस्टर्स में मावरा और हर्षवर्धन दोनों नजर आते थे।

निर्माता दीपक मुकुट बोले- हमें नहीं दी गई कोई जानकारी

फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को मावरा की तस्वीर हटाने का निर्देश नहीं दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है और न ही इस बारे में किसी ने मुझसे पूछा। यह फैसला उनका है। हमारी सरकार जो निर्देश देती है, उसे मानना सभी का कर्तव्य होता है।”

रईस के जालिमा गाने से भी माहिरा खान गायब

केवल ‘सनम तेरी कसम’ ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के लोकप्रिय गीत ‘जालिमा’ के पोस्टर से भी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान को हटा दिया गया है। अब स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक पर केवल शाहरुख की तस्वीर दिख रही है।

भारत-पाक तनाव का असर फिल्म

हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने भी पलटवार किया, लेकिन भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की और दोनों देशों के बीच शनिवार शाम पांच बजे से संघर्षविराम लागू कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- जूनियर एनटीआर ने बेकाबू फैंस पर जताई नाराजगी, कहा- तमीज से रहो वरना बाहर निकाल दिए जाओगे

संबंधित खबरें...

Back to top button