
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। कोहली के इस अचानक फैसले ने फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत के दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है। विराट अभी भी फिट और फॉर्म में थे, ऐसे में किसी को उनके संन्यास की उम्मीद नहीं थी। एक हफ्ते पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब विराट के संन्यास के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया है।
सचिन तेंदुलकर ने साझा की 12 साल पुरानी याद
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विराट के संन्यास पर एक भावुक पोस्ट साझा किया।उन्होंने लिखा, “टेस्ट से संन्यास लेने के बाद मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारपूर्ण हाव-भाव की याद आ रही है। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक खास उपहार में देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है। भले ही मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा न हो लेकिन कृपया जान लें कि मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”
BCCI और ICC ने किया विराट के योगदान को सलाम
BCCI ने एक्स पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”
ICC ने लिखा, “भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली। सफेद जर्सी अब नहीं दिखेगी, लेकिन ताज बरकरार रहेगा। विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली।”
जय शाह ने विराट को बताया टेस्ट क्रिकेट का स्तंभ
ICC चेयरमैन जय शाह ने कोहली के संन्यास पर कहा, “शानदार टेस्ट करियर के लिये बधाई विराट कोहली। टी20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक प्रारूप की लोकप्रियता बनाये रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये धन्यवाद।”
RCB ने कहा- विराट की हर अदा याद आएगी
IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी कोहली के संन्यास पर भावुक पोस्ट किया, “उनकी चाल, उनके शॉट, उनके हाव-भाव, उनका जश्न मनाने का अंदाज सबकी कमी खलेगी।”
इरफान पठान से लेकर हेड कोच गंभीर तक सभी ने दी प्रतिक्रिया
इरफान पठान ने लिखा, “बेहतरीन टेस्ट करियर पर बधाई विराट कोहली। कप्तान के तौर पर आपने मैच ही नहीं जीते, मानसिकता भी बदली। आपने फिटनेस, आक्रामकता और टेस्ट खेलने के गर्व को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।”
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा, “शेर जैसा जुनून वाला आदमी! चीकू तुम्हें मिस करेंगे।”
गौरतलब है कि गंभीर और विराट 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं और हाल ही में एक ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए साथ खेले।
हरभजन सिंह ने उठाया सवाल- क्यों लिया संन्यास
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, “क्यों संन्यास लिया?” उनका यह सवाल उन तमाम फैंस की भावना को दर्शाता है जो इस फैसले से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
कोहली का यह फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब अगले महीने भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और विराट के बिना टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ कमजोर मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor : पीएम नरेंद्र मोदी का रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन, क्या पाकिस्तान तनाव पर आएगा बयान?