ताजा खबरराष्ट्रीय

Miss World 2025 : भारत-पाक तनाव के बीच हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का आगाज, पाकिस्तान की एक भी सुंदरी ने नहीं लिया हिस्सा

हैदराबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच दुनिया के सबसे शानदार खिताब में एक मिस वर्ल्ड (Miss World) समारोह का आखिरकार रविवार को उद्घाटन हो ही गया। 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का भव्य आगाज हैदराबाद में 11 मई को हुआ।

उद्घाटन समारोह का नेतृत्व तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने किया। उनके साथ मिस वर्ल्ड लिमिटेड की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मोर्ले CBE तथा मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा भी मंच पर उपस्थित रहीं। इसमें भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कुल 110 देश शामिल हैं, लेकिन पाकिस्तान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहा है।

समारोह में झलकी तेलंगाना की सांस्कृतिक विरासत

उद्घाटन समारोह में तेलंगाना की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को रंगीन प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया गया। पारंपरिक लोकगीतों और जनजातीय नृत्यों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 110 देशों से आई प्रतियोगियों का पारंपरिक अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

भारत की ओर से कोटा की नंदिनी गुप्ता ले रहीं हिस्सा

भारत की ओर से राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। वे ‘प्रोजेक्ट एकता’ के तहत दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए काम करती हैं। यह मिशन उन्हें उनके पोलियो ग्रस्त चाचा से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया।

पाकिस्तान की गैर-मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

इस बार पाकिस्तान की ओर से कोई भी प्रतिनिधि प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहा है। कुछ लोग इसे भारत-पाक के तनाव से जोड़ रहे हैं, लेकिन आयोजकों ने इससे इनकार किया है। मिस वर्ल्ड के आधिकारिक पब्लिसिस्ट अश्विनी शुक्ला और एक प्रतिनिधि ने कहा कि यह निर्णय राजनीतिक कारणों से नहीं जुड़ा है।

पाकिस्तान का ऐतिहासिक

2023 में पाकिस्तान की एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसके बाद कट्टरपंथी इस्लामिक देशों में विरोध हुआ था। इसे “शर्मनाक” तक कहा गया था। तभी से पाकिस्तान ने इस तरह की प्रतियोगिताओं से दूरी बना ली है।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का उद्देश्य

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में न सिर्फ सुंदरता को, बल्कि प्रतिभा, सेंस ऑफ ह्यूमर, स्टाइल, और सामाजिक संवेदनशीलता को भी परखा जाता है। 2025 संस्करण में 110 देशों की खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।

भारत में तीसरी बार हो रही है मेजबानी

भारत तीसरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 1996 और 2024 में यह आयोजन भारत में हुआ था। 1994 में ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड बनने के दो साल बाद भारत में पहली बार इसका आयोजन हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button