
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 14 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और खुद को इस फॉर्मेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल किया। हालांकि, हाल के वर्षों में उनका टेस्ट प्रदर्शन पहले जैसा प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं।
इंस्टाग्राम पर लिखा- अब वक्त हो गया है दूर जाने का
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, टेस्ट क्रिकेट में ब्लू जर्सी पहनकर 14 साल हो गए हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। यह फॉर्मेट मेरे व्यक्तित्व को गढ़ने वाला रहा। अब जब मैं इससे दूर जा रहा हूं, यह आसान नहीं लेकिन सही लगता है। मैंने अपना सबकुछ इस खेल को दिया और इसने मुझे मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा दिया।
मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।
टेस्ट करियर की झलक : 123 मैच, 30 शतक
विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में टेस्ट डेब्यू किया था। उस समय उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी में 15 रन बनाए थे। आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला, जिसमें उन्होंने 17 और 6 रन बनाए।
उनके कुल टेस्ट आंकड़े:
मैच: 123
पारी: 210
रन: 9230
औसत: 46.85
शतक: 30
अर्धशतक: 31
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिनमें से 40 में जीत दर्ज की गई। जब उन्होंने कप्तानी संभाली, टीम टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर थी। लेकिन कोहली के नेतृत्व में भारत नंबर-1 पर पहुंचा। उन्होंने घर में सभी 11 टेस्ट सीरीज जीतीं और विदेशी धरती पर भी टीम को मज़बूत प्रतिस्पर्धी बनाया।
विदेश में कप्तानी:
37 मैच, 16 जीते, 15 हारे, 6 ड्रॉ
घरेलू कप्तानी:
31 मैच, 24 जीते, सिर्फ 2 हारे, 5 ड्रॉ
बल्लेबाजी में भी रचे कीर्तिमान
कप्तान रहते हुए कोहली ने टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगाए, जो एक भारतीय कप्तान के लिए रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (9 शतक), इंग्लैंड (5), श्रीलंका (5), दक्षिण अफ्रीका (3) और अन्य देशों में शानदार प्रदर्शन किया।
देशवार टेस्ट शतक:
भारत: 14
ऑस्ट्रेलिया: 7
इंग्लैंड: 2
साउथ अफ्रीका: 2
श्रीलंका, वेस्टइंडीज: 2-2
न्यूजीलैंड: 1
हालिया प्रदर्शन और आलोचना
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा। उन्होंने 9 पारियों में 190 रन बनाए, जिसमें एक नाबाद शतक शामिल था। 8 में से 7 बार वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। इस सीरीज के बाद से उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं।
T20 से पहले ही लिया था संन्यास
कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था। फिलहाल वह वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे। IPL 2025 में कोहली जबरदस्त फॉर्म में दिखे और अब तक 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर
टेस्ट: 123 मैच, 9230 रन, औसत 46.85, 30 शतक
वनडे: 302 मैच, 14181 रन, औसत 57.88, 51 शतक
टी20: 125 मैच, 4188 रन, औसत 48.69, 1 शतक
ये भी पढ़ें- 16 मई से दोबारा शुरू हो सकता है IPL, फाइनल मुकाबला 30 मई को, भारत-पाक तनाव के चलते स्थगित हुई थी लीग