
भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ लाइन का असर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। रविवार को भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन और अशोकनगर में जोरदार बारिश हुई साथ ही अशोकनगर में ओले भी गिरे।
आज कई जगह चलेगी आंधी
सोमवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि जबलपुर और उज्जैन संभाग में सिर्फ आंधी चलने की संभावना है।
तेज हवाओं के कारण गिरे पेड़
रविवार को दोपहर बाद गर्मी का मौसम अचानक बदल गया। भोपाल के कई इलाके में जोरदार बारिश हुई। वहीं मंदसौर, शहडोल, इंदौर, छतरपुर, सागर, खरगोन और अशोकनगर में बारिश के साथ तेज हवाएं भा चली, जिससे कुछ जगह टीन शेड उड़ गए और कई पेड़ भी गिर गए।
यहां 40 के पार पहुंचा तापमान
कई जिलों में गर्मी का तेज असर देखने को मिला है। कई दिनों बाद मध्यप्रदेश के जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा हैं। खजुराहो में सबसे ज्यादा 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।