अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

कोई भारतीय पायलट हमारी कस्टडी में नहीं… पाकिस्तानी सेना बोली- ये मीडिया का प्रोपेगेंडा, PAK में मनाया गया ‘यौम-ए-तशक्कुर’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के साथ हुई हालिया सैन्य झड़पों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर चल रही यह अफवाह पूरी तरह से निराधार है कि कोई भारतीय पायलट पाक सेना की हिरासत में है। उन्होंने इसे “फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा” बताया जो कई स्रोतों से फैलाया गया है।

ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस की घोषणा

चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में “ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस” चलाया और इसमें भारत के 26 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इनमें वायुसेना अड्डे और ब्रह्मोस मिसाइल भंडारण केंद्र जैसे अहम ठिकाने शामिल हैं- जैसे सूरतगढ़, सिरसा, भुज, नालिया, जम्मू, श्रीनगर, अंबाला, पठानकोट, ब्यास और नगरोटा।

पाक में मना ‘यौम-ए-तशक्कुर’

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आह्वान पर देशभर में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाया गया, जो एक तरह से भारतीय आक्रमण के जवाब की “कामयाबी” को मनाने का दिन था। इस दिन का उद्देश्य था कि, पाकिस्तान की जनता और सेना के मनोबल को बढ़ाया जाए और यह दिखाया जाए कि पाकिस्तान किसी भी आक्रमण का जवाब देने में सक्षम है।

भारत का ऑपरेशन ‘सिंदूर’

भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए, जिनमें पुलवामा हमले से जुड़े आतंकी भी शामिल थे।

इस ऑपरेशन में लश्कर और जैश जैसे संगठनों के कई शीर्ष कमांडर ढेर हुए। भारत का यह भी दावा है कि ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान को संघर्ष विराम पर सहमत होना पड़ा।

नूरखान एयरबेस पर हमले के बाद एक्टिव हुआ अमेरिका

भारत के हमले के दौरान नूरखान एयरबेस पर भी कार्रवाई हुई, जो पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित है और पास में ही उसका परमाणु जखीरा (PSPD) स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका को आशंका हुई कि यह जखीरा खतरे में पड़ सकता है। जिसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ से तुरंत संपर्क किया।

भारत-पाक DGMO के बीच संघर्ष विराम पर बातचीत

पिछले सप्ताह 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के बाद संघर्षविराम लागू हुआ था। आज दोपहर 12 बजे फिर दोनों अधिकारियों के बीच बैठक तय है, जिसमें भविष्य के हालात और सीमा पर स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को वह युद्ध ही मानेगा और जब तक पाकिस्तान इस पर ठोस कदम नहीं उठाता, कोई स्थायी शांति नहीं हो सकती।

ट्रंप परिवार ने लिया सीजफायर का श्रेय

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि, उन्होंने दोनों देशों से सीधी बातचीत की अपील की थी। ट्रंप जूनियर ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि, उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप की वजह से दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हुए।

सिंधु जल संधि पर भी टकराव जारी

भारत द्वारा सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के फैसले पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि, इस संधि को सस्पेंड करने का कोई प्रावधान नहीं है और भारत यह कदम नहीं उठा सकता।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में दवाएं होंगी 80% तक सस्ती : ट्रंप का बड़ा ऐलान- अब ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ नीति होगी लागू

संबंधित खबरें...

Back to top button