
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा इलाके में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनी ट्रक (माजदा) और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। सभी मृतक एक पारिवारिक छठ्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग के सारागांव के पास हुआ।
ट्रेलर से टकराने के बाद डंपर से भिड़ी माजदा
ग्राम चटौद के लोग माजदा वाहन (CG 04 MQ 1259) में सवार होकर ग्राम बाना बनारसी से छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी रायपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक सड़क पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर में लोहा लदा हुआ था जो दोनों ओर से तीन-तीन फीट बाहर निकला हुआ था। माजदा वाहन का डाला उसी लोहे से टकरा गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। इसके बाद माजदा डंपर से जा टकराई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
मृतकों में महिलाएं और मासूम भी शामिल
इस हादसे में जिन 13 लोगों की मौत हुई, उनमें 9 महिलाएं, 3 बच्चे और एक किशोरी शामिल है। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- एकलव्य साहू (6) – ग्राम मोहंदी
- कुमारी भूमि साहू (4) – ग्राम आनंदगांव
- उमंग साहू (5 माह) – ग्राम आनंदगांव
- गीता साहू (54) – ग्राम मोहंदी
- प्रभा साहू (34) – ग्राम मोहंदी
- नंदनी साहू (53) – ग्राम मोहंदी
- टिकेश्वरी साहू (45) – ग्राम चटौद
- कृति साहू (50) – ग्राम चटौद
- टिकेश्वरी साहू (35) – ग्राम मनहोरा
- कुंती साहू (55) – ग्राम चटौद
- महिमा साहू (18) – गोंडवारा, खमतराई
- वर्षा साहू (28) – बेरला
- राजबती साहू (60) – नागपुरा मंदिर, हसौद
हादसे के बाद शव सड़क पर बिखर गए। कई शवों की हालत इतनी खराब थी कि पहचानना मुश्किल हो गया।
घायलों का रायपुर के अस्पतालों में इलाज जारी
हादसे में घायल हुए 50 से अधिक लोगों को रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) और खरसोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। अस्पतालों में प्रशासन की टीम मौजूद है और घायलों के इलाज की निगरानी कर रही है।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। कलेक्टर ने हादसे को दुखद बताया और कहा कि प्रशासन हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि सरकार घायलों के साथ खड़ी है और इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
पुलिस कर रही हादसे की जांच
एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि माजदा वाहन की पहले ट्रेलर से और फिर डंपर से टक्कर हुई। ट्रेलर में लगे लोहे के स्ट्रक्चर ने हादसे को और भी घातक बना दिया। फिलहाल तीनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लिया गया है और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हादसे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की गंभीर स्थिति
यह हादसा राज्य में सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ में 14,853 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 6,752 लोगों की मौत और 12,573 लोग घायल हुए। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 2,069 हादसे हुए और 595 लोगों की मौत हुई।
ये भी पढ़ें- पंजाब : सीमावर्ती जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सीमा पर तनाव कम, लेकिन….