
भोपाल। आगामी मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल शहर के नरेला विधानसभा क्षेत्र स्थित प्रभात चौराहे पर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण कर नगर निगम अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने बताया कि मानसून से पहले शहर के सभी नाले-नालियों की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
मानसून के पहले सफाई अभियान तेज
मंत्री सारंग ने कहा कि मौसम विभाग ने इस बार भोपाल में मानसून के एक सप्ताह पूर्व आगमन का अनुमान जताया है, ऐसे में समय रहते तैयारी जरूरी है। नगर निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष मानसून पूर्व सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस बार इसे वृहद रूप में अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि नालों की सफाई कार्य में मशीनों का उपयोग किया जाए और अभियान को समय से पहले पूरा किया जाए।
नालों में कचरा न फेंकने के लिए जनजागरण
निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि नालों में कचरा डालना जलभराव की एक बड़ी वजह बनता है। पॉलीथीन और ठोस कचरे से जल प्रवाह बाधित होता है जिससे ओवरफ्लो की स्थिति बनती है। इसके समाधान के लिए नालों के आसपास कचरा निस्तारण के लिए डंप स्टेशन बनाए जाएंगे। साथ ही नागरिकों को जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान भोपाल नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे। मंत्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय रहवासियों को नालों में कचरा न डालने के लिए समझाइश दी जाए और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर सफाई की जाए।