
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ मिलकर रेसीडेंसी कोठी में प्रस्तावित जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन किया।
रोजगार मेले से युवाओं को फायदा
दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए किए गए प्रयासों को जनता का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जितने युवाओं के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवाया और इंटरव्यू में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर जो भी करता है, कुछ अलग और बेहतर करता है। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद सभी विभागों को जोड़कर जिला और संभाग स्तर पर रोजगार देने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
प्रति व्यक्ति आय में बड़ा इजाफा
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि 2002-03 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय केवल 11 हजार रुपए थी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब राफेल विमानों की खरीदी हुई थी तब विपक्ष ने सवाल उठाए थे, लेकिन आज वही राफेल दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना को फ्री हैंड देकर, जो अब बढ़कर 1 लाख 52 हजार रुपए हो चुकी है। यह प्रदेश के विकास की दिशा में हुए ठोस प्रयासों का परिणाम है।
राफेल पर विपक्ष को घेरा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की गई है। भारत अब नई तकनीक और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और नेतृत्व की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन कोई भारत को छेड़े, तो वह उसे छोड़ता भी नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ पूरी तरह से कदम मिलाकर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- भारत-पाक मुद्दे पर दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा में ट्विटर वॉर, पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी ने किया पलटवार