ताजा खबरराष्ट्रीय

उमर अब्दुल्ला बोले- यह कैसा सीजफायर है… पाकिस्तान ने फिर किए ड्रोन हमले, श्रीनगर समेत कई जगहों पर ब्लैकआउट

श्रीनगर में शनिवार रात अचानक से कई धमाके होने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में 10 से 15 धमाके हुए हैं। सुरक्षा कारणों से पूरे श्रीनगर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। श्रीनगर के बीचोबीच स्थित सेना के हेडक्वार्टर के पास 4 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं। इसके बाद एयर डिफेंस यूनिट को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है।

उमर अब्दुल्ला का तीखा सवाल- सीजफायर कहां है

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर सवाल उठाया है– “यह कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें लगातार सुनाई दे रही हैं, ब्लैकआउट हो चुका है, ड्रोन गिराए जा रहे हैं, फिर युद्धविराम का क्या हुआ?” उमर के इस बयान से सरकार पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर सीमा पर हालात क्यों बेकाबू हो रहे हैं।

 

बारामूला और सांबा में भी ड्रोन गिराए गए

बारामूला में भी एक धमाका हुआ है, जहां एक ड्रोन को मार गिराया गया है। इसी तरह सांबा और रामगढ़ में भी आसमानी गतिविधियों के बाद ड्रोन गिराने की सूचना है। कटरा में भी ब्लैकआउट घोषित किया गया है। जम्मू शहर के कई बड़े इलाकों में बिजली बंद कर दी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

पठानकोट, गुरुदासपुर और अमृतसर तक फैला खतरा

इस स्थिति का असर पंजाब तक पहुंच गया है। पठानकोट और गुरुदासपुर में भी ब्लैकआउट की स्थिति है। रात 8:50 बजे के करीब होशियारपुर में भी बिजली काट दी गई। अमृतसर के डीसी ने भी यहां ब्लैकआउट की घोषणा की बात कही है। सीमावर्ती जिलों में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है।

पाकिस्तान की ओर से अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा में फायरिंग जारी

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में भारी गोलीबारी हो रही है। इसके चलते बीएसएफ और भारतीय सेना को पूरी ताकत के साथ जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। हालात को देखते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- इस साल समय से पहले दस्तक देगा मानसून, 27 मई को पहुंचेगा केरल, 16 साल में पहली बार इतनी जल्दी आएगा

संबंधित खबरें...

Back to top button