
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते चार दिनों से चले सैन्य टकराव और हवाई हमलों के बाद आखिरकार शनिवार से हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। अमेरिका की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम की घोषणा के साथ ही पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र (एयरस्पेस) को पूरी तरह खोल दिया है। अब देश के सभी हवाई अड्डों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन सामान्य हो चुका है।
युद्धविराम के बाद पाकिस्तान का बड़ा फैसला
सीजफायर के लागू होते ही पाकिस्तान की ओर से एयरस्पेस खोलने की घोषणा की गई। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) के अनुसार, अब देश के सभी एयरपोर्ट्स पूरी तरह संचालित हैं और यात्री व एयरलाइंस सामान्य रूप से अपनी उड़ानों का संचालन कर सकते हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के कारण पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से अपने वायुक्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।
तनाव में एयरस्पेस बना था सुरक्षा ढाल
भारत और पाकिस्तान के बीच जब सैन्य टकराव चरम पर था, तब पाकिस्तान ने जानबूझकर अपने एयरस्पेस को केवल कमर्शियल उड़ानों के लिए खुला रखा था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि भारत हवाई हमले की स्थिति में आम नागरिकों को नुकसान से बचने के लिए सैन्य कार्रवाई न करे। लेकिन जैसे-जैसे भारत की ओर से मिलिट्री एक्शन तेज हुआ, पाकिस्तान को मजबूरन अपना एयरस्पेस बंद करना पड़ा।
आर्थिक झटका भी बना वजह
पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने का सबसे बड़ा असर उसकी अर्थव्यवस्था पर पड़ा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने से पाकिस्तान को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा था। एक ओर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर एयरलाइंस को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे में जैसे ही युद्धविराम की स्थिति बनी, पाकिस्तान सरकार ने तत्काल प्रभाव से एयरस्पेस खोलने का फैसला लिया।
भारत ने दी जानकारी, हालात अब सामान्य
भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम अपनी प्रेस ब्रीफिंग में पुष्टि की थी कि पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने की जानकारी भारत को थी। अब युद्धविराम के बाद पाकिस्तान का यह फैसला दोनों देशों में सामान्य स्थिति की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- भारत ने अपनी शर्तों पर रोकी सैन्य कार्रवाई, रक्षा मंत्रालय का दावा- पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान, भारतीय सेना सतर्क
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम, विदेश सचिव बोले- 5 बजे से थमी गोलीबारी, 12 मई को फिर होगी रणनीतिक बातचीत