ताजा खबरराष्ट्रीय

पाकिस्तान तो दूर, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, 5 लेयर की सुरक्षा से घिरा है दिल्ली का आसमान 

भारत की राजधानी दिल्ली आज ऐसी सुरक्षा प्रणाली से घिरी हुई है, जिसे तोड़ पाना दुश्मनों के लिए नामुमकिन है। पाकिस्तान की ओर से बीते दिनों पठानकोट, जालंधर, पुंछ और अमृतसर जैसे इलाकों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए, लेकिन कोई भी भारतीय जमीन तक नहीं पहुंच सका। हालांकि पाकिस्तान इसके एयर बेस को थोड़ा नुक्सान पंहुचा पाई है। इसका कारण है भारत की मजबूत और बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम। खासकर दिल्ली को लेकर भारत ने 5-स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया है, जो आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को पलभर में हवा में ही खत्म कर सकता है।

पहला लेयर: पृथ्वी और प्रद्युम्न एयर डिफेंस सिस्टम

सबसे पहला सुरक्षा घेरा है ‘2-टायर बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम’। इसमें ‘पृथ्वी एयर डिफेंस’ और ‘एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल’ शामिल हैं। ये सिस्टम 50-80 किमी ऊपर से आ रही किसी भी मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है। साथ ही, प्रद्युम्न मिसाइल सिस्टम जो दो तरह के ईंधन से चलता है, सेकंड भर में दुश्मन की मिसाइल पर हमला बोल देता है।

दूसरा लेयर: रूस से मिला S-400 सिस्टम

अगर पहले लेयर से मिसाइल नहीं रोकी जा सकी, तो S-400 ट्रायंफ मिसाइल सिस्टम सक्रिय हो जाता है। यह सिस्टम एक साथ 300 टारगेट पर नजर रख सकता है और 36 को तुरंत खत्म कर सकता है। इसमें फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल, बैलेस्टिक मिसाइल, स्टील्थ एयरक्राफ्ट और ड्रोन तक को पकड़ने और नष्ट करने की क्षमता है। यह सिस्टम आकाश मिसाइल के साथ मिलकर काम करता है।

तीसरा लेयर: बराक-8 LR-SAM

यह सिस्टम भारत और इजरायल की संयुक्त ताकत है। यदि दुश्मन का टारगेट 70-100 किमी के दायरे में आ जाए, तो बराक-8 मिसाइल उसे तुरंत खत्म कर देती है। यह सिस्टम बहुत तेज और सटीक है और मध्य दूरी की सुरक्षा में तगड़ी भूमिका निभाता है।

चौथा लेयर: स्वदेशी ‘आकाश’ मिसाइल सिस्टम

अगर दुश्मन की मिसाइल या ड्रोन पहले तीन लेयर पार कर ले, तो ‘आकाश’ मिसाइल सिस्टम उन्हें रोकने के लिए तैयार रहता है। यह 25 किमी की ऊंचाई तक किसी भी हेलीकॉप्टर, फाइटर जेट या ड्रोन को हवा में ही निशाना बना सकता है। यह पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर आधारित है और 2014 से सेना में शामिल है।

पांचवां लेयर: NASAMS-2 – अंतिम सुरक्षा दीवार

दिल्ली की सुरक्षा का अंतिम और सबसे करीब की दूरी पर हमला रोकने वाला कवच है NASAMS-2। यह अमेरिकी तकनीक पर आधारित प्रणाली एक साथ 72 टारगेट को खत्म कर सकती है और 360 डिग्री सुरक्षा देती है। भारत अब इसका स्वदेशी वर्जन भी विकसित कर रहा है। यह सिस्टम खासकर शहरों को बचाने के लिए लगाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button