
शाजापुर। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा शाजापुर जिले से 28 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास पर सिरोलिया क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने कमला ट्रेवल्स की यात्री बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में तीन लोगों की मौत
इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर गुलाब सिंह (निवासी गुना), यात्री अमन चौरसिया (24 वर्ष) (निवासी महू) और डंपर चालक भेरूलाल (निवासी बंजारी, थाना अवंतीपुर बड़ोदिया) की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। ड्राइवर का शव क्रेन की सहायता से निकाला गया, जो बस में बुरी तरह फंसा हुआ था।
घायल 18 यात्रियों का इलाज जारी
शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और डायल 100 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें कुछ को मामूली चोटें भी आई हैं।
टर्निंग पॉइंट पर तेज रफ्तार से हादसा
यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ जब बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी। मक्सी बायपास पर सिरोलिया क्रॉसिंग के पास एक ब्रिज के टर्निंग पॉइंट पर डंपर की तेज रफ्तार से टक्कर हुई। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को ही हादसे की मुख्य वजह बताया गया है। बस और डंपर दोनों ही नियंत्रण खो बैठे, जिससे यह गंभीर दुर्घटना हुई।