
भारतीय अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। अब उसने सीमा से सटे इलाकों में सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है। यह साफ इशारा है कि पाकिस्तान तनाव को और बढ़ाना चाहता है।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह का बड़ा बयान
व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती मौजूदगी उनके मंसूबों को दिखाती है। भारतीय सेना ने अब तक पाकिस्तान की हर कार्रवाई का सोच-समझकर और सटीक जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि भारत ने सिर्फ सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया, आम जनता को नहीं।
भारत ने खारिज किए पाकिस्तान के झूठे दावे
पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही फेक न्यूज को लेकर भी व्योमिका सिंह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की S-400 मिसाइल सिस्टम या सूरतगढ़ और सिरसा एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ये सब बातें सिर्फ झूठ फैलाने की कोशिशें हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री का तीखा बयान
विक्रम मिस्री ने बताया कि आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी में गोलाबारी की। इसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गतिविधियां पूरी तरह से उकसावे वाली हैं, लेकिन भारत ने हर बार संतुलन और ज़िम्मेदारी से जवाब दिया है।
सेना ने बताए पाकिस्तान के खतरनाक हथकंडे
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लड़ाकू विमान और हाई-स्पीड मिसाइलों से हमला किया। 26 से ज्यादा बार हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई। खास चिंता की बात यह रही कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ने वाले नागरिक विमानों की आड़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का इस्तेमाल किया।