
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7154 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 2106 और भोपाल में 1339 संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिविटी दर 9.72% पहुंच गई है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 39450 पहुंच गई है।
इन जिलों में नए केस मिले
प्रदेश के इंदौर शहर में 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं जबलपुर में 453 नए केस मिले हैं। यहां एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। सागर में 307 नए केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि रीवा में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। ग्वालियर में 524 कोविड संक्रमित मिले हैं। जिसमें 458 संक्रमित ग्वालियर और 57 अन्य शहरों से हैं।
जयवर्धन सिंह को हुआ कोरोना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
कल रात से कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थें। रैपिड टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन होम क्वारंटाइन की सलाह दी हैं।
विगत दिनों, मैं जिनसे भी मिला हूँ उनसे निवेदन हैं कि कृपया कर अपना कोविड टेस्ट करवा लें।— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) January 18, 2022
इंदौर में 44 पुलिसकर्मी संक्रमित
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर में पुलिस विभाग के 44 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि 44 संक्रमित पुलिसकर्मियों में दो एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास, जयवीर सिंह, एसीपी जयंत राठौर, टीआई डीबीएस नागर, संतोष दूधी और सविता चौधरी शामिल हैं।
सिंधिया स्कूल में कोरोना विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के सिंधिया स्कूल फोर्ट में लगातार तीसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 24 घंटे में 28 और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। बता दें कि सभी होम आइसोलेट कर दिए गए हैं। वहीं एक दिन पहले 49, दो दिन पहले 11 संक्रमित मिल चुके हैं। इस दौरान जय विलास म्यूजियम के भी 24 वर्कर संक्रमित पाए गए हैं।