
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी, ड्रोन और मिसाइल हमलों का सिलसिला जारी रहा। पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का भारत ने करारा जवाब दिया है। अब यह संघर्ष केवल सैन्य ठिकानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
IND-PAK Conflict Live Updates –
- श्रीनगर और अवंतीपोरा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया।
- जम्मू और सांबा जिलों में रिहायशी इलाकों में भी हमलों की खबरें आईं।
- चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोले गए, जिससे अतिरिक्त जल प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके।
- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात कर तनाव कम करने की अपील की है।
- वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, IMF द्वारा पाकिस्तान को आर्थिक मदद देना सवालों के घेरे में है, क्योंकि वह इसका उपयोग हथियारों के लिए कर रहा है।
भारत ने लॉन्च पैड और पोस्ट तबाह किए
भारतीय सेना ने शुक्रवार रात जम्मू के पास पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, ये वही स्थान थे जहां से भारत के खिलाफ ड्रोन भेजे जा रहे थे। कार्रवाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी ठिकानों को एक झटके में उड़ा दिया गया।
पाकिस्तान ने 26 शहरों को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। शुक्रवार रात 8:30 बजे के बाद राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के 26 शहरों पर हमला किया गया। श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर और उधमपुर सहित कई क्षेत्रों में जोरदार धमाके हुए।
हमले वाले प्रमुख क्षेत्र-
- श्रीनगर, बारामुल्ला, पुलवामा
- पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा
- जैसलमेर, बाड़मेर, भुज
- राजौरी, पुंछ, उधमपुर, सांबा
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अफसर शहीद
राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राज कुमार थप्पा शहीद हो गए। वे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी थे और हाल ही में जिले का दौरा कर लौटे थे। उनकी शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
ड्रोन हमले विफल, कई अवशेष मिले
भारतीय वायुसेना और सेना ने कई ड्रोन हमलों को नाकाम किया। अमृतसर, होशियारपुर, चूरू, बाड़मेर और अखनूर में ड्रोन और मिसाइल के मलबे मिले हैं। BSF ने फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, जो हमले की योजना से आया था।
सीमा पर सुरक्षा कड़ी, अलर्ट मोड में सरकार
केंद्र सरकार ने टेरिटोरियल आर्मी को सक्रिय करने और BSF, CISF, सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश दिए हैं। गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय लगातार निगरानी कर रहे हैं। कृषि और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जरूरी आपूर्ति की समीक्षा की।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
सीमा क्षेत्रों में लगातार सायरन बज रहे हैं। श्रीनगर से लेकर जैसलमेर तक लोगों से घरों में रहने, बिजली बंद रखने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें- ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच भारत ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड किए तबाह, PAK के 4 एयरबेस पर भी हमला