
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव शुक्रवार की रात एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गया। पाकिस्तान ने भारत के चार राज्यों- जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के 26 से अधिक शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और आतंकी लॉन्च पैड्स पर जबरदस्त जवाबी हमला किया।
भारतीय सेना ने लॉन्च पैड और एयरबेस तबाह किए
भारतीय सेना ने शुक्रवार (9 मई) रात जम्मू के पास पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन लॉन्च पैड्स से भारत में ड्रोन भेजे जा रहे थे। पाकिस्तान के नूर खान, मुरीद और रफीकी एयरबेस पर भी भारत ने मिसाइलों से हमला किया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
पाकिस्तान ने भारत में कहां-कहां की हमली की कोशिशें
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात 8:30 बजे के बाद भारत के कई शहरों पर हमलों की कोशिश की:
- श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक।
- पठानकोट और अमृतसर में तेज धमाकों की आवाजें।
- गुजरात के कच्छ, राजस्थान की सीमाएं, और पंजाब के फिरोज़पुर, बठिंडा में हमले की कोशिश।
- सायरन और रेड अलर्ट के चलते नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी गई।
पाकिस्तान ने स्वीकार की एयरबेस पर तबाही
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शनिवार सुबह एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि भारत ने नूर खान, मुरीद, रफीकी और आदमपुर एयरबेस को मिसाइलों से निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया।
भारत की मिसाइल डिफेंस ने रोके आठ हमले
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने गुरुवार और शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर नाकाम कर दिया। जम्मू हवाई अड्डे सहित कई रणनीतिक प्रतिष्ठानों को बचा लिया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भारतीय सेना को सरसा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी मिसाइल को सफलतापूर्वक रोकते हुए देखा गया। इन दृश्यों में भारत की S-400, L-70, और शकिल्का डिफेंस सिस्टम्स की दक्षता नजर आई।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद बढ़ा तनाव
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसी के बाद से पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों की शुरुआत की।
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
- जम्मू के उरी और अन्य इलाकों में नागरिक इलाकों पर गोलाबारी, मकान क्षतिग्रस्त।
- श्रीनगर, बारामुल्ला, उधमपुर में विस्फोटों की आवाजें और बिजली आपूर्ति बाधित।
- चंडीगढ़, अंबाला, और अन्य शहरों में सायरन बजाए गए, लोगों से घरों में रहने को कहा गया।
अमेरिका की दोनों देशों से अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने की अपील की है। वैश्विक समुदाय भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव पर नजर बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें- India Pakistan Conflict LIVE : जम्मू-पोखरण, सांबा और पठानकोट में ड्रोन अटैक, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब