अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

भारतीय दवाओं से दूरी बनाने की कोशिश में पाकिस्तान, मंत्री बोले- भारत दुश्मन देश, भरोसे लायक नहीं, शहबाज शरीफ को कहा गीदड़

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने भारतीय दवाओं को लेकर गंभीर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत एक गैर-भरोसेमंद दुश्मन देश है और उसकी दवाओं पर निर्भर रहना पाकिस्तान के लिए खतरनाक हो सकता है। मुस्तफा ने फार्मा कंपनियों, मेडिकल संस्थानों और रेगुलेटरी एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि भारतीय दवाओं का उपयोग कम से कम किया जाए और वैकल्पिक स्त्रोतों पर काम किया जाए। उनका दावा है कि भारत पर भरोसा करना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ है।

इसके साथ एक पाक सांसद ने PM शहबाज शरीफ को ‘गीदड़’ तक कह दिया। यह टिप्पणी देश के कमजोर नेतृत्व और भारत के मुकाबले ढीले रवैये को लेकर की गई है।

सरकारी अकाउंट से मांगा गया कर्ज, सरकार ने बताया- फर्जी पोस्ट

दूसरी ओर पाकिस्तान के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन के एक्स अकाउंट से दुनिया से आर्थिक मदद की अपील करते हुए एक पोस्ट सामने आई। इसमें खुले शब्दों में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज मांगा गया। हालांकि बाद में पाक सरकार ने सफाई दी कि यह अकाउंट हैक हो गया था और यह पोस्ट फर्जी है।

इमरान खान की रिहाई की याचिका, ड्रोन हमले का डर

भारत-पाक तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग भी कोर्ट तक पहुंच गई है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि भारत से युद्ध जैसे हालात में अडियाला जेल पर ड्रोन हमले की आशंका है, जहां इमरान खान बंद है। इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जेल से रिहा किया जाए।

पाक सेना का दावा- भारत के 35 ड्रोन मार गिराए

पाकिस्तान आर्मी ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत के 35 ड्रोन को मार गिराया गया है और इन हमलों में उनके 31 नागरिक मारे गए, जबकि 57 घायल हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने 25 ड्रोन गिराने का दावा किया था। सेना प्रवक्ता के मुताबिक भारत ने 9 अलग-अलग जगहों पर ड्रोन हमले किए।

LOC पर भारतीय पोस्ट को उड़ाने का दावा, PTV की रिपोर्ट

पाकिस्तानी सरकारी मीडिया PTV न्यूज ने दावा किया है कि पाकिस्तान आर्मी ने LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भारत की तीन पोस्ट को टारगेट कर तबाह कर दिया है। हालांकि इसकी कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button