ताजा खबरराष्ट्रीय

BSF का बड़ा एक्शन : जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकी ढेर, सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम; पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को फिर मिला जवाब

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की आतंक फैलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम

सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ ने बीती रात पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ को रोकते हुए सभी 7 आतंकियों को ढेर कर दिया। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं।

पाकिस्तान की कई जगहों पर हमले की कोशिश नाकाम

ये घुसपैठ उस वक्त की गई, जब भारत की सेना ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर जैसे इलाकों में पाकिस्तान के हमलों की साजिश को पहले ही विफल कर दिया था। 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमला करने की कोशिश की थी।

ऑपरेशन सिंदूर से जवाब

भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत इन सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। साथ ही, नियंत्रण रेखा (LoC) पर हुए सीजफायर उल्लंघनों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सेना ने साफ कहा है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा।

15 शहरों पर हमले की कोशिश, लेकिन नाकाम

पाकिस्तान भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया हुआ है। गुरुवार को उसने जम्मू-कश्मीर से लेकर जैसलमेर तक भारत के करीब 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button