
एंटरटेनमेंट डेस्क। ऋषभ शेट्टी की चर्चित फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। फिल्म में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम कर रहे एमएफ कपिल की सौपर्णिका नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना 6 मई 2025 को हुई जब कपिल लंच ब्रेक के दौरान नदी में तैरने गए थे। वहीं, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस घटना को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ 1 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है।

प्रोडक्शन का दावा – कपिल तैरने गए थे और हादसा हुआ
फिल्म के निर्माता ऋषभ शेट्टी के अनुसार, शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक में कपिल कोल्लूर स्थित सौपर्णिका नदी में तैरने गए थे, लेकिन तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शाम को उनका शव बरामद कर लिया गया। कोल्लूर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, कपिल की मौत को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
AICWA की तीखी प्रतिक्रिया
AICWA ने घटना को गंभीरता से लिया है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसोसिएशन ने दावा किया है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं हो सकता, बल्कि इसकी जड़ें गहरी हैं और सच्चाई छिपाई जा रही है।
एसोसिएशन ने कहा, इंडस्ट्री में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं – ‘इंडियन 2’, ‘सरदार 2’ और 20 जूनियर आर्टिस्ट्स की मौत वाला बस हादसा, लेकिन इन मामलों में आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हमें डर है कि कपिल की मौत का असली कारण भी दबा दिया जाएगा।
काले कारनामों को बंद करने का समय : AICWA
AICWA ने आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर रिश्ते और पैसे के बल पर सच्चाई दबा दी जाती है। जो लोग आवाज उठाते हैं, उन्हें धमकाया जाता है। एसोसिएशन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इन काले कारनामों पर लगाम लगाई जाए और पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाया जाए। एसोसिएशन ने ऋषभ शेट्टी और उनकी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है और कपिल के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की अपील की है।
पहले भी हादसे से जुड़ा रहा है ‘कांतारा 2’ का सेट
कपिल की मौत से पहले भी ‘कांतारा 2’ के सेट पर एक और गंभीर हादसा हुआ था। शूटिंग लोकेशन से लौटते वक्त जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस पलट गई थी। इसके अलावा, तेज आंधी और बारिश से सेट को नुकसान भी पहुंचा था। ‘कांतारा 2’, वर्ष 2022 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फिल्म को ऋषभ शेट्टी ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, मामला कोल्लूर पुलिस के पास है और पुलिस जांच जारी है।