ताजा खबरराष्ट्रीय

Operation Sindoor : पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकी रऊफ अजहर ढेर, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड; भारत की बड़ी कामयाबी

भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई में वायुसेना और थलसेना दोनों शामिल थीं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।

मारा गया रऊफ अजहर – IC-814 हाईजैक का मास्टरमाइंड

इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकी रऊफ अजहर भी मारा गया। रऊफ ने साल 1999 में कांधार विमान अपहरण (IC-814) की साजिश रची थी। उसी की वजह से भारत को आतंकी उमर सईद शेख को रिहा करना पड़ा था। रऊफ को बहावलपुर में मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया।

डैनियल पर्ल की हत्या से भी जुड़ा था रऊफ

रिहा हुए आतंकी उमर सईद शेख ने बाद में अमेरिका के वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डैनियल पर्ल का अपहरण कर हत्या कर दी थी। यह घटना 2002 में हुई थी, जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया था। रऊफ अजहर इस पूरे नेटवर्क का हिस्सा था।

पाकिस्तान ने एलओसी पर बढ़ाई फायरिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, पुंछ, उरी, राजौरी, बारामूला और मेंढर सेक्टरों में मोर्टार और तोपों से हमले हो रहे हैं। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है।

भारत का कड़ा संदेश – आतंक का अब होगा अंत

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई ना सिर्फ भारत की सुरक्षा के लिए, बल्कि आतंक के सफाए की दिशा में बड़ा संदेश है।

संबंधित खबरें...

Back to top button