ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

“औकात में रहो वरना जमींदोज कर देंगे” – ऑपरेशन सिंदूर पर विधायक रामेश्वर शर्मा का तीखा बयान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को लेकर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा।

पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को समझना होगा कि औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे, बाहर जाओगे तो ज़मींदोज़ कर दिए जाओगे। उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वालों को भारत एक-एक कर मार रहा है।

सिखों पर हमले को बताया खतरनाक

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारे सिखों या किसी नागरिक पर हमला हुआ, तो उसका अंजाम बेहद घातक होगा। उन्होंने ये भी साफ किया कि भारतीय सेना सिर्फ आतंकियों को निशाना बना रही है, किसी पाकिस्तानी आम नागरिक को नहीं छुआ गया।

लिंक पर क्लिक कर सुनें विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा…

सेना का काम – आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाना

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत की सेना हमेशा से आतंकियों को कब्रिस्तान और जहन्नुम पहुंचाने का काम करती आई है और करती रहेगी। उनका कहना है कि भारत आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लेकर चला है।

पीएम मोदी ने दिल जीता

रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। भारत अब मजबूती से हर दुश्मन का जवाब दे रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button