
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री धाम जा रहा एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार 7 यात्रियों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गंगनानी क्षेत्र में भागीरथी नदी के पास हुआ।
हेलीकॉप्टर में 7 लोग थे मौजूद
प्रशासन के मुताबिक हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरकर यमुनोत्री के नजदीक खरसाली लैंड करने वाला था। वहां से यात्रियों को सड़क मार्ग से गंगोत्री धाम जाना था। मृतकों में 4 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हेलीकॉप्टर को कैप्टन रॉबिन सिंह उड़ा रहे थे। यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विस नाम की निजी कंपनी का था।
मौसम बना हादसे की बड़ी वजह
हादसे के समय उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम खराब था। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर तेज आंधी और बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था। कई जगह रिमझिम बारिश और ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। खराब मौसम को इस हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है।