ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर बढ़ा तनाव, रात भर पंजाब में सुनाई दिए धमाके, पाकिस्तान के रिहायशी इलाकों में फायरिंग जारी  

ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार आधी रात 1:05 बजे भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में करीब 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी भी शामिल थे। भारत ने इस ऑपरेशन में कुल 24 मिसाइलें दागीं।

इस कार्रवाई का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर जैसे चार इलाकों में गोलाबारी की। हालांकि भारतीय सेना ने भी जोरदार जवाब दिया, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

PM मोदी बोले- ‘ये तो होना ही था’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की सराहना करते हुए कहा, “ये नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये तो होना ही था।” बताया जा रहा है कि 1971 के बाद यह पहली बार है जब तीनों सेनाओं ने एक साथ साझा ऑपरेशन किया है।

यह कार्रवाई 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में की गई है, जिसमें आतंकियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला कर 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी थी। इसी हमले के पीड़ित परिवारों को सम्मान देने के लिए इस कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है।

पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को बताया ‘कायराना’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में भारत की कार्रवाई को ‘कायराना हमला’ बताया और बदला लेने की धमकी दी। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना की ओर से रिहायशी इलाकों में शेलिंग की जा रही है। पहले पुंछ में फायरिंग में 15 की मौत की खबर थी। अब गुरुवार सुबह की गई पाकिस्तानी शेलिंग का एक CCTV विडियो भी सामने आया है, जिसमें एक इमारत के पास जोरदार धमाका होता दिख रहा है।

पंजाब में भी रात भर सुनाई दिए धमाके

ऑपरेशन सिंदूर के 24 घंटे बाद बुधवार-गुरुवार की आधी रात अमृतसर और जालंधर में धमाकों की आवाजें सुनाई दी। अमृतसर में 1:02 से 1:09 बजे तक छह धमाकों की आवाजें आई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि किसी हमले की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ग्राउंड चेक करवाया गया है। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार ने उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के 21 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद कर दिए हैं, जिनमें अमृतसर एयरपोर्ट भी शामिल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button