ताजा खबरराष्ट्रीय

Operation Sindoor: आज 11 बजे होगी सर्वदलीय बैठक, पाकिस्तान पर काउंटर एक्शन की रणनीति बनाएगी केंद्र सरकार

भारतीय सेना ने 15 दिनों में ही ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस ऑपरेशन को महज 25 मिनट में पूरा किया गया जिसमें कई आतंकी ठिकानों जैसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों को ध्वस्त कर दिया गया है। अब इसकी आगे की कार्रवाई को लेकर आज सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसे रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लीड करेंगे। उनके साथ इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद होंगे। यह मीटिंग खास तौर पर पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों के लिए की जा रही हैं। 

मीटिंग में शामिल होंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

भाजपा नेताओं के साथ इस मीटिंग में विपक्षी दल के नेता भी शामिल होंगे। इसके साथ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसमें पीएम मोदी के शामिल होने की मांग की है। उनका कहना है कि हमने 24 अप्रैल को भी पीएम से मीटिंग में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन वे नहीं आए। अब इस बार उन्हें आना ही चाहिए 

आगे उन्होंने कहा कि ‘भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और POK में आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे।’

कांग्रेस ने सभी तय कार्यक्रम रोके

इधर कांग्रेस भी आतंकवाद के खिलाफ  भाजपा के साथ पूर्ण रूप से खड़ी है। समर्थन करते हुए उन्होंने ‘संविधान बचाओ रैलियों’ समेत पार्टी के सभी तय कार्यक्रम रोक दिए हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने अपने 3 देशों के दौरा भी रद्द कर दिया है। पीएम 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले थे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर कड़ी निगरानी 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी लगातार नियंत्रण रेखा पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय जवानों के साथ संपर्क में हैं। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद अब पाकिस्तान की ओर से होने वाले युद्ध विराम उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित पाकिस्तानी हरकत के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।

ये भी पढ़ें- Betul News : शादी की खरीदारी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, मां-बेटे समेत तीन की मौत, 3 गंभीर घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button