
भोपाल। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक दलों और जनता में जबरदस्त उत्साह और गौरव का माहौल है। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
इस पूरे ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी निगरानी रही। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसदों, विधायकों और विपक्ष के नेताओं ने भी सेना की वीरता और सरकार के निर्णय की सराहना की है।
वीर जवानों को सैल्यूट- सीएम मोहन यादव का बयान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह होता है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मुंहतोड़ जवाब देकर बता दिया कि वह नवदुर्गा के समान शक्तिशाली है। ऑपरेशन सिंदूर नाम ही अपने आप में संदेश है, जो सिंदूर पर हाथ डालेगा, उसका अंजाम वही होगा जो सेना ने दिखाया है। पूरा देश गौरवान्वित है, आनंदित है।”
मोहन यादव ने एक वीडियो संदेश में भी देशवासियों से एकजुट रहने और सेना पर गर्व करने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने की सेना के पराक्रम की सराहना
राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “पहलगाम में जो कायराना हमला हुआ, उसका जवाब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करके दिया। यह सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण है।”
मप्र बीजेपी अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया
सांसद वीडी शर्मा ने कहा, “आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पूरा देश सेना की सराहना कर रहा है और एकजुटता के साथ खड़ा है।”
विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया
विधायक रामेश्वर शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर को बेटियों के सम्मान से जोड़ा और कहा, “तुमने धर्म पूछकर बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उसका बदला लिया। यह स्वाभिमान और सिंदूर की लड़ाई है। अब हर आतंकी का अंत तय है।”
विपक्ष की भी प्रतिक्रिया- हमें सेना पर गर्व है
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा। हमें अपनी इंडियन आर्मी पर गर्व है। हम सेना के शौर्य को नमन करते हैं। पूरा देश सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और पूरी दुनिया भी आतंकवाद के खिलाफ भारत के इस कदम में उसके साथ है।”
बता दें, भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना ने एक साथ मिलकर यह सटीक ऑपरेशन अंजाम दिया। इसमें पूरी तरह भारतीय सीमा के भीतर से ही अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग कर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शिविरों को निशाना बनाया गया।