
नई दिल्ली। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और संयमित सैन्य कार्रवाई की। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जो बुधवार तड़के अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन की योजना भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर बनाई। ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने रात भर नजरें बनाए रखी और लगातार इसका अपडेट लेते रहे।
प्रधानमंत्री ने रात भर रखी नजर
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर रातभर नजर बनाए रखी और स्थिति की लगातार समीक्षा की। केंद्र सरकार की स्पष्ट नीति है कि आतंक के खिलाफ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और देशवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
पहलगाम हमले का जवाब
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों द्वारा प्रायोजित था। भारत सरकार ने हमले के दोषियों को सजा देने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
तीनों सेनाओं ने मिलकर की कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की आधुनिकतम हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया। सटीक निशाने लगाने वाले हथियारों और लूटिंग म्यूनिशन के जरिए PoJK और पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। इन ठिकानों की जानकारी खुफिया एजेंसियों ने पहले ही उपलब्ध करा दी थी।
भारतीय सीमा के अंदर से किया गया हमला
रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह सभी हमले भारतीय सीमा के अंदर से ही किए गए और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने लक्ष्य चयन और हमले की विधि में अत्यधिक संयम और संतुलन का परिचय दिया। हमलों का उद्देश्य केवल आतंकवादी ठिकानों को खत्म करना था, न कि सैन्य टकराव को बढ़ावा देना।
जैश और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को बनाया गया निशाना
भारतीय सेना ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, वे खासतौर पर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के प्रमुख नेताओं की गतिविधियों से जुड़े हुए थे। इन आतंकियों का उद्देश्य भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देना और अशांति फैलाना था।
क्या है पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
भारत की इस सटीक और संयमित कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के भींबर गली सेक्टर में तोपखाने से फायरिंग कर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया। ADG PI ने X पर जानकारी दी कि भारत संयमित और मापे गए तरीके से इस फायरिंग का जवाब दे रहा है।